जादूगोड़ा : टाटा हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सरस्वती पूजा का धूम रही।इधर इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि सह पुर्व पुलिस निरीक्षक जयपाल सिरका समेत स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद मांगा।
इस मौके पर डॉ विकास माझी, स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट बैद्यनाथ मार्डी, सचिव बसंत तिर्की समेत बच्चों के परिजन भारी संख्या में पहुंचे व प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर में मुख्य रूप से स्कूल की शिक्षिका झूमा सरकार, अनिता पांडेय, मनीषा करुआ, सुचित्रा गुहा, नैनिका कर्मकार एवं सहायक कर्मचारी सोमबारी मुर्मू, अनिल सरदार, शरद कालिन्दी, गोपाल, विनोद हेंब्रम, सूरज मार्डी, दीपक हेंब्रम, कुंवर नाग ने सरस्वती पूजा की सफलता में मुख्य भूमिका रही ।