सरायकेला : गुरुवार 15 फरवरी को बताया गया है कि गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में बीते रात सरस्वती पूजा में तनाव और उपद्रव की खबरों को लेकर नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ताकि सौहार्दपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न हो सके जिसके तहत तिल्ला में आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल में ग्रामीण विभाग के प्रखंड स्तरीय जेई श्री मुकेश कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया।
उन्होंने आज तिल्ला गांव में बने पंडाल का स्थानीय पुलिस की टीम के साथ भ्रमण भी किया जहां बताया गया है कि पूरे सौहार्दपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन किया गया है और सरस्वती पूजा में किसी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक सूचना नहीं मिली है।