पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधूरे सपने को पूरा करेंगे चंपाई सोरेन : सिदेश्वर सरदार
जादूगोड़ा : मुख्यमंत्री मंत्री चंपाई सोरेन के आज विधानसभा में बहुमत का प्रस्ताव सिद्ध करने पर आदिवासी भूमिज समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इधर, राष्ट्रीय आदिवासी भूमिज समाज पोटका के सलाहकार सिदेश्वर सरदार ने कल्याण मंत्री से मुख्यमंत्री बने चंपाई सोरेन को बहुमत सिद्ध करने बधाई दी है तथा कहा है कि अपने सामाजिक व राजनैतिक अनुभवों के साथ काम करेगे व राज्य विकास की गति पर दौड़ेगा वही हेमंत सोरेन के अधूरे सपने को पूरा करने की उम्मीद जताई है।