सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सरायकेला थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
उक्त बैठक में सरायकेला थाना क्षेत्र के सभी संप्रदाय के सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने कई सुझाव दिए।
सुझाव के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली पर्व त्योहार संस्कृति सामाजिक अनुकूल हो इसका ख्याल रखा जाए।
इससे पहले एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने भी होली के अवसर में विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी हीरालाल कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों, गणमान्य व्यक्तिगण आगामी होली पर्व 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था, आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए।
बैठक में अधिवक्ता जलेश कवि, प्रेमचंद अग्रवाल, बलराम साहू, लिपू महांती, खलील अहमद, बुधराम कुरली, गणेश गागराई आदि उपस्थित थे।