चाईबासा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलियागौड़ा में बीती रात को राशन दुकान से चोरी करने के बाद स्कूल पाक शाला से 3 गैस सिलेंडर को भी चोरों ने चोरी कर भाग गए। पाक शाला से खाना बनाने का बड़ा हांडा को भी लेकर भाग रहे थे जाते जाते रास्ते में छोड़ दिए।
इस संबंध में शिक्षिका रिमामणी गिरी ने बताई की देर रात की घटना है। रात में बारिश हो रही थी। कुछ पता नहीं चल पाया। लोग अपने अपने घरों में थे। बारिश का मौका देखकर चोर चोरी करने में सफल रहे। आपको बता दें कि जन वितरण राशन दुकान तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमने सामने है।