प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा स्वयं जुमलेबाज, झूठ का जीता जागता है मिसाल, जनता को कर रही है गुमराह


चाईबासा : भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सिंहभूम लोकसभा अन्तर्गत, राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के सराईकेला विधानसभा, इंडि प्रत्याशी जोबा मांझी के मनोहरपुर विधानसभा, मंत्री दीपक बिरुवा के चाईबासा विधानसभा, विधायक नीरल पूर्ती के मझगांव विधानसभा, विधायक सोना राम सिंकू के जग्गनाथपुर विधानसभा के, 15 लाख 1 हजार 136 गरीब जनता को खाने के लिये मुफ्त में चावल गेहूं पिछले 4 वर्षों से लगातार दे रहें है और अगले 5 वर्षों तक देंगें, उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भारतीय जनता पार्टी को, राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी वाले जुमलेबाजी करती है।


उक्त बातें आज सराईकेला में जनसम्पर्क अभियान में जनता को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने बताया।उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा स्वयं जुमले यानी झूठ का जीता जागता मिसाल पार्टी है,चालाकी से झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना इनका मुख्य एजेंडा बन चुका है। गीता कोड़ा ने जनता से संवाद कर बताया कि मोदीजी को गरीबों की स्वास्थ्य की भी चिंता है तभी तो मोदीजी ने सिंहभूम लोकसभा के 5 लाख 12 हजार 560 गरीबों को आयुष्मान भारत योजना देकर उनके जीवन मे बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का ब्यवस्था किया, और चम्पाई सोरेन कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजी करती है!
"गीता कोड़ा ने जनता से कहा कि जुमलेबाजी तो सराईकेला विधानसभा के विधायक राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कर रहे हैं, वही झूठ बोलना"।


गीता कोड़ा ने कहा कि अभी तो केवल मोदीजी के गरीब कल्याण के दो योजनाओं को बताया, कांग्रेस सरकार के समय रसोई गैस कनेक्शन के लिये मारामारी होती थी, ब्लेक में कनेक्शन मिलता था उसे मोदीजी ने आओ कनेक्शन गहरे जाओ कर दिया, मोदीजी ने उज्ज्वला योजना चालू कर गरीब माताओं धुएं से बचने के फ्री में गैस कनेक्शन सिलिंडर के साथ दिया, 20509 माताओं को मेरे सिंहभूम लोकसभा फ्री में गैस दिया। 2 लाख 1हजार 242 घरों तक पाइप लाइन से पीने का पानी मोदीजी सिंहभूम लोकसभा में मोदीजी पहुंचा चुके हैं, और चम्पाई सोरेन कहते हैं भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजी करती है, ये झारखं मुक्ति मोर्चा वाले गत दिनों मोहनपुर गावँ में हमलाकर मुझे 3 घण्टे बंधक बनाये रखा, ह आप सभी जानते हैं, महिलाओं की सम्मान इनके डिक्सनरी में ही नही है।


गीता कोड़ा ने जनता से निवेदन कर कहा कि सबके रक्षक मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री फिर बनाने के लिये मैं आपसभी से कमल फूल निशान में वोट देने की अपील करती हूं। इस दरम्यान गीता कोड़ा सराईकेला के नरोडीह, राजबांध,
नीमडीह, कोड़ासाईं, हेसाहूडी, दीवानसाई, इंद्रटांडी ग्रामो में जनसम्पर्क किया, नीमडीह के लक्ष्मी मंदिर, देहुरिडीह में जग्गनाथ मन्दिर जाकर पूजा अर्चना कर जनता के सुख समृद्धि की कामना किये।


इस कार्यक्रम में गीता कोड़ा के साथ सराईकेला मंडल अध्य्क्ष बद्री नाथ दरोगा, महामंत्री गणेश महंती, सुदीफ़ चौधरी, गणेश माहली, मीनाक्षी पटनायक, रमेश हांसदा, मनोज चौधरी, सूर्य देवी, रीता दुबे, राजीव महापात्रा, राजकुमार सिंह, सोहन सिंह, बीजू दत्ता के अलावे अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post