प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में हुई प्राधिकार की बैठक


चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में प्राधिकार की मासिक और नियमित बैठक बुधवार को प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में पीड़ित मुआवजा योजना के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए मामलों की समीक्षा की गई तथा एक पीड़ित को योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया तथा विभिन्न न्यायालयों द्वारा समर्पित नौ अन्य मामलों पर अंतरिम मुआवजा की राशि प्रदान करने का निर्णय हुआ।


बैठक में देखभाल और विधि से संघर्षरत बालकों के बेहतर संरक्षण और पुनर्वास पर भी गंभीरतापूर्वक विचार किया गया साथ ही उनके बाल गृहों और संप्रेक्षण गृहों में निवास के दौरान समुचित व्यवस्था पर भी निगरानी और कुशल प्रबंधन के लिए विशेष प्रयास पर सुझाव लिए गए।

बैठक में एल ए डी सी के कार्यों की समीक्षा तथा न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों पर भी चर्चा की गई।
आने वाले समय में लगने वाले विशेष लोक अदालतों की सफ़लता पर भी विचार विमर्श किया गया।

आज की बैठक में प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, प्राधिकार के सदस्य सह पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर सह किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान दंडाधिकारी सुप्रिया रानी तिग्गा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद, जीपी पवन शर्मा, सदस्य विकास दोदराजका, डालसा के सहायक खगेंद्र महतो उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post