गम्हारिया : गम्हरिया प्रखंड उप प्रमुख ने सरायकेला अंचल अधिकारी के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन पूरी जानकारी देते हुए उपप्रमुख कियाम हुसैन ने आरोप लगाते हुए बताया की सरायकेला अंचल अधिकारी के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार करने का प्रयास किया जा रहा है। ताजा मामला एक रैयतदार का है जिसका केस संख्या 54/20245-25 है। जिसकी भूमि को अन्य के नाम पर नामांतरण किया जा रहा है नियम अनुसार होने वाले कार्यवाही के लिए अंचल अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाला पत्र में कई अशुद्धियाँ पाई गईं हैं। जहां जारी होने वाले पत्र में अमूमन पत्रांक संख्या एवं जारी किए जाने वाली तिथि के अलावा प्रधान लिपिक के हस्ताक्षर होते है।
वहां जारी पत्र में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है एवं बीते 23 मई को जब सरकारी छुट्टी थी उसे दिन रैयतदारों को एवं अन्य पक्ष को उपस्थित होने की सूचना जारी की गई। जो पूरी तरह से गलत है इसके बावजूद रैयतदार के वंशज अनिता देवी के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अस्वस्थ होने का सुचना सरायकेला के अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराया गया लेकिन उसके बावजूद एक पक्ष से कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी के द्वारा दूसरे अन्य के नाम से नामांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसे लेकर आपत्ति जताते हुए प्रखंड उपप्रमुख ने एक ज्ञापन सरायकेला के उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त के नाम सौंपा है।
Video
इसके पूर्व उन्होंने एक पत्र झारखंड के महामहिम राज्यपाल को भी भेजा था जिसका कोई उत्तर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर इसकी शिकायत अंचल अधिकारी सरायकेला तक जाती है तो वह जनप्रतिनिधियों को लाठी डंडा दिखाते हैं। उन्होंने यहां तक कहा है ऐसे पदाधिकारी जहा भी रहेंगे गरीब गुरबा को बेचकर खा जाएंगे।