झामुमो सरकार ने मजदूरों पलायन के लिए मजबूर किया : मंगल सिंह


चाईबासा : झामुमो सरकार ने सारंडा के मजदूरों का मजदूरी घोटाला कर न्यूनतम मजदूरी तक नहीं देकर इन्हें पलायन को मजबूर किया. उक्त बातें भाजपा कोर कमिटी सदस्य सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मंगल सिंह गिलुवा ने कही. मंगल सिंह गिलुवा, मनोहरपुर विधान सभा के प्रचारक संतोष दास, प्रखंड महामंत्री समरेश विश्वकर्मा, प्रकाश गोप, अविनाश खण्डाईत, अवधेश भगत आदि ने सारंडा स्थित छोटानागरा में एनडीए प्रत्यासी सांसद गीता कोडा़ के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान चलाया.

ग्रामीणों तथा महिलाओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा सांसद गीता कोडा़ को कमल फूल निशान पर वोट डालने की अपील किया.

सांसद हमेशा आपके एक बुलावे पर आपके बीच मौजूद रहती है. आसानी से वह आप सभी से मिलती रहती है. सारंडा में अन्य विकास कार्यों को करने की जिम्मेदारी झारखंड सरकार की थी जो नहीं कर पाई. आज सारंडा की तमाम खदाने बंद है, जिससे बेरोजगारी व पलायन चरम पर है. झारखण्ड सरकार ने सारे खदानों को बंद कर यह विकट स्थिति उत्पन्न कर रखा है.

झारखण्ड की तमाम बाबू घाटों को बंद कर विकास कार्यों को अवरुद्ध कर रखा है. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसका प्रमाण आपके क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की गुणवत्ता से प्रतीत होता होगा. कई योजनाओं में तो ठेकेदार मजदूरों से मजदूरी करा उन्हें पैसा तक नहीं देता है. अब आप जनता को तय करना है कि आपके शोषक व दोस्त कौन हैं.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post