भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त जिला प्रशासन और जनता को अलर्ट हो जाना चाहिए: रामहरि गोप


चाईबासा : भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसका परिणाम है कि तापमान कि मुश्किलें भी बढ़ गई है। घर से निकलने वाले लोग चेहरा समेत पूरा शरीर को ढककर चल रहे है। जिससे धूप से शरीर की सुरक्षा होती रहे। तेज धूप व गर्मी बढ़ गई है। लिहाजा लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है। उक्त बातें आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के रांची लोकसभा प्रत्याशी धीमान रामहरि गोप ने बताया कि भीषण गर्मी से निपटने के लिए जिला प्रशासन को विशेष तौर पर अलर्ट हो जाना चाहिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में आए दिन पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है।

इस पर विशेष फोकस के साथ ही लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में उचित चिकित्सा और दवाई उपलब्ध कराई जाए और बिजली कटौती ना हो इस पर भी विशेष फोकस किया जाए। आए दिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी से लोगों की हालत खराब हो रही है वहीं लू के थपेड़ों ने झुलसा दिया है। तपिश के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है दिन भर गर्म हवा से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तेज धूप हवा भी चलना बंद हो जाने के कारण गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर में गर्मी अधिक होने से लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post