कहा कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों की काले कारनामो से जनता को अवगत कराना हैंः जिलाध्यक्ष
चाईबासा : आज भारतीय जनता लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में जिला अध्य्क्ष संजू पाण्डे की अध्य्क्षता में विशेष बैठक हुई।संजू पांडे ने बैठक में आये जिला पदाधिकारियों, सभी प्रखंड के पूर्व बीस सूत्री सदस्यों, सभी मोर्चाओ के अद्यक्षों को कहा कि सभी प्रखंडों में "पथ सभा" करना है जिसमे चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को जो जो कहा है उसके बारे जनता को बताना है।
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों की काले कारनामो से जनता को अवगत कराना हैं, मुख्य रूप से मोदीजी ने जो कहा कि उनके जिंदा रहते, आदिवासियों, पिछड़ी जातियों, दलितों के आरक्षण रद्द नही होगा, मोदीजी के जिंदा रहते संविधान को कोई बदल नही सकता, मोदीजी ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों के पाखंड का जो पोल उजागर किया उसे ग्रामीणों को बताया जायगा। इसके लिए सभी को अलग अलग दायित्व सौंपा गया। बैठक को लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गीता कोडा को 1 नंबर बटन के कमल फूल निशान में बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का मोदी मंत्र विस्तृत रूप से बताया।
मोदीजी के कार्यों एवम गीता कोड़ा के लोकप्रियता से प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के खूंटा पंचायत से छोटा बारी के नेतृत्व में मुचिया बारी, दिलीप बारी, संजय गोप, जानोंम सिंह बारी, दुवानी गोप, महती गोप, रतन बिरुवा, वामलेश गोप, मछुवा गोप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी का अंगवस्त्र देकर जिला अध्य्क्ष संजू पांडे, लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, लोकसभा सह संयोजक पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलु शर्मा, ललित मोहन गिलुआ, इंद्रजीत सामड, सुकलाल कुंकल, महामंत्री प्रताप कटियार, जगदीश पाट पिंगुवा, जिला मंत्री शुशीला टोप्पो, अशोक दास, सन्नी पासवान, मनोज लेयांगी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाअध्य्क्ष मंजीत कोड़ा, युवा मोर्चा जिला अध्य्क्ष चंदन झा, महिला मोर्चा जिला अध्य्क्ष दुर्गावति बोइपाई, किसान मोर्चा जिला अध्य्क्ष गुलशन सुंडी, पिछड़ी जाति जिला महा मंत्री पंडित माहतो, सीमा मुंडारी, सभी पूर्व मंडल के बीस सूत्री सदस्य, कार्यालय मंत्री अनंत शायनम आदि उपस्तिथ रहे।
Tags
BJP
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
MEETING
MP Geeta Koda
PASCHIMI SINGHBHUM
Public Relations Campaign