मतदाता जागरूकता को लेकर सोशल मीडिया कैंपेनिंग "#मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर" 7 को, एसडीओ ने कहा- अभियान के सफल संचालन हेतु सबकी सहभागिता जरूरी


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : अनुमंडल सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु 7 मई को संध्या 6 से 8 बजे मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल पर #मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर (#Main Bhi Election Ambassador) सोशल मीडिया कैंपेनिंग संचालित होगा।


स्वीप के तहत विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी, जिला आईकॉन, सोशल मीडिया प्रभावक, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, मजदूर यूनियन, कॉरपोरेट्स आदि के माध्यम से गतिविधि संचालित किया जाना है। गतिविधि के अंतर्गत संगीत, कविता, रंगोली, फोटोग्राफ्स, एवं अन्य प्रचार सामग्रियों को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #MainBhiElectionAmbassador हैसटैग के साथ आधिकारिक एवं निजी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। हर नागरिक इलेक्शन एम्बेसडर बन सकता है। जनता से अपील है 7 मई को गतिविधि का हिस्सेदार बने।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post