झारखंड के चार सीट पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान, 4 जून को निकलेगा परिणाम, रांची संसदीय क्षेत्र के ईचागढ़ में हुआ सबसे अधिक मतदान


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : लोकसभा आम चुनाव के छठे चरण में झारखंड के चार सीट पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हुई। 4 जून को निकलेगा परिणाम।
राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने मीडिया को बताया कि चारों लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण,स्वच्छ और पारदर्शी मतदान कराया गया। उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मतदान के अंतिम आंकड़े मिलेंगे। इस कारण जारी किए गए आंकड़े में फेर बदल संभव है।

प्रथम दृष्टा जारी आंकड़े के मुताबिक जमशेदपुर लोकसभा सीट में 66.79 प्रतिशत, गिरिडीह में  61.34 प्रतिशत, धनबाद में 59.20 प्रतिशत, रांची संसदीय क्षेत्र में 61.79 प्रतिशत मतदान की बात कही जा रही है। रांची लोकसभा सीट के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77 प्रतिशत मतदान की खबर है। हाटिया में 54.61 प्रतिशत, खिजरी में 63.05 प्रतिशत, रांची में 54.90 प्रतिशत एवं सिल्ली में 65.034 प्रतिशत मतदान की खबर है।

रांची संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुई। सूत्रों के मुताबिक तड़के सुबह से ही मतदाताओं का रुख मतदान केंद्र की ओर रहा। सबसे अधिक 27 उम्मीदवार का भाग्य ईवीएम में बंद हुई। बीजेपी, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार इसमें शामिल है। गांव से शहर तक लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मताधिकार का प्रयोग किया। बूथों में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रवि शंकर शुक्ला एवं एसपी मनीष टोप्पो के दिशा निर्देशन पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन सक्रिय रही। सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान हुई। सूत्रों के मुताबिक ईचागड़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 2,85,532 मतदाताओं के लिए 340 मतदान केंद्र बनाया गया था। करीब 77.07 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post