चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के कोकचो पंचायत के अंतर्गत रोलाडीह, उरांव साई, और सोगोडसाई मरंग फुटबॉल मैदान के पास एक माह पूर्व हुए बोरिंग पर लगे हैंडल को अज्ञात लोगों के द्वारा दिन दहाड़े गायब दिए जाने से ग्रामीण काफी परेशान है। रोलडीह गांव के ग्रामीण गोनो बारी ने कहा की मेरे घर के नजदीक एक माह पूर्व बोरिंग हुआ था।
बोरिंग होने के पश्चात बोरिंग करने वाले लोगो के द्वारा चापाकल में हैंडल और पाईप लगाया गया। उसी तरह उरावसाई और मारंग फुटबाल मैदान के पास भी बोरिंग में हैंडल और पाईप लगाया गया लेकिन तीनो स्थान पर चापाकल का हैंडल लगाने वालों ने चापाकल का फोटो खींचा और कुछ दिन के बाद ही हैंडल को अज्ञात लोगों के द्वारा खोल लिया गया।
माधव चंद्र कुंकल ने कहा की सरकारी संपति का चोरी होना और विभाग के लोगों के द्वारा मौन रहना समझ से परे है। पेयजल विभाग के पदाधिकारियों को गायब हुए चपाकल के मामले पर अज्ञात चोरों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करना चाहिएं। लोगों को पेयजल की हो रही समस्या पर जल्द आंदोलन किया जाएगा।