सरायकेला : झारखंड के सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत तीन मतदान केंद्रों में लगभग एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान मशीन में आई खराब। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले बूथ संख्या 32, 47 और 51 में अचानक इवीएम एवं उससे जुड़ी अन्य मशीनों में खराबी आने के कारण निर्धारित समय से एक घंटे तक वोटिंग बाधित रही।
जहां चिलचिलाती गर्मी में सभी मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। वहीं सभी बूथों में मौजूद पदाधिकारियों ने वोटिंग बाधित रहने के कई तकनीकी कारण बताए हैं वही बूथ संख्या 51 के पदाधिकारी ने बताया है की देर से वोटिंग शुरू हुई है तो वोटिंग समाप्त करने की समय सीमा भी बढ़ा दी जाएगी।
बाइट: सुरेंद्र सुंडी, बूथ संख्या 32
बाइट: डॉक्टर जितेश प्रधान, बूथ संख्या 47
बाइट: सच्चिदानंद कुमार, बूथ संख्या 51
Tags
DC Office - Saraikela kharsawan
ELECTION
Election Commission
Gamharia
LOK-SABHA 2024
Saraikela kharsawan