उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की हुई समीक्षात्मक बैठक


चाईबासा: जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला उपायुक्त के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की क्रमवार प्रगति की समीक्षा की गयी। JJM एवं SBM (G) की प्रगति संबंधित समीक्षा की गई। फेज-II अंतर्गत शौचालय निर्माण और ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन के विषय में चर्चा की गई।

प्लास्टिक कचड़ा प्रबंधन एवं प्लास्टिक पृथक्करण केन्द्र हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को जून माह के अंत तक NOC उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामवार ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन हेतु पूर्ण किए गए एवं बचेघ हुए soak pit और NADEP की सूची दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

55 पंचायत हेतु तीन पहिया वाहन क्रय करने का प्रस्ताव उपस्थापित किया गया, विस्तृत चर्चा मे आंगनवाड़ी एवं विद्यालयों मे शौचालय एवं पेयजल नहीं होने का सूची शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा उपस्थापित किया गया।

सूची के आलोक मे उपायुक्त के द्वारा पेयजल, स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा/चक्रधरपुर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि पेयजल, handwash unit एवं सोक पिट का model stimate तैयार कर स्वीकृत हेतु शीघ्र उपस्थापित करें।

बैठक मे मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता श्री अर्नब मिश्रा, कार्यापालक अभियंता चाईबासा/चक्रधरपुर, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, DPMU एवं BPMU SBM (G) /JJM, Unicef के प्रतिनिधि, ISA के सदस्य सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post