कुमारडुंगी प्रखंड में ग्रामीणों के साथ विधायक निरल पूर्ति ने किया बैठक

ग्रामीणों के सभी समस्या का समय पर करेंगे समाधान: निरल पूर्ति


चाईबासा/संतोष वर्मा: मझगांव विधानसभा के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह बातें शनिवार को कुमारदूंगी प्रखंड में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय निरल पूर्ति ने कहा। विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड में दौरा कर आम जनता की समस्या और उनके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को कुमारदूंगी में ग्रामीणों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं पर चर्चा किया गया। 

जिसमें ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, नाली, जन वितरण प्रणाली, छात्रवृत्ति समेत अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दिए। सभी की समस्या को लिखकर रख लिया गया है। इन समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया जाएगा। जिससे जनता को उनके समस्या के शिकायत के एक महीना के अंदर समाधान किया जा सके।

विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के लिए विकास योजना चल रही है। उन विकास योजना को लाभुकों तक पहुंचाने का काम संबंधित पदाधिकारी का है, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता इस पर विशेष निगरानी रखें। जिससे आम जनता के लाभ को सही लोगों तक पहुंचाया जा सके। झारखंड सरकार राशन, आवास, छात्रवृत्ति, पेंशन, शिक्षा, स्वस्थ, पानी, बिजली, सड़क समेत सभी सुविधा प्रदान कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को अनुदान पर बकरी, गाय, शुकर , मुर्गी पालन के लिए पैसा दे रही है। इन योजनाओं को सही लाभुकों तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं तक का है। इसलिए कार्यकर्ता पंचायत और वार्ड में भ्रमण कर लोगों के जरूरत के हिसाब से सरकारी लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास करें। अगर कोई बड़ी समस्या है तो उसके शिकायत मुझ तक पहुंचाया जाए, संबंधित पदाधिकारी से मिलकर ग्रामीणों के हित में वह काम को कराया जाएगा। 

लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार जनता का अपार समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को मिला इसके लिए मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुआ, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post