रन मैराथन के माध्यम से जन-जन को मादक पदार्थों के कारण हो रहे दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया गया
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नशाखोरी रोकने का संकल्प लिया गया
सरायकेला: उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिले में नशे के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नृपराज प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला से नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शमिल हुए। साथ ही संकल्प लिया गया कि नशा करने से रोकने व स्वयं को रोकने एवं अन्य को भी रोक में प्रोत्साहन करने का काम किया जायेगा। इस दौरान आमजनों से नशा मुक्ति अभियान में जिला प्रशासन की सहयोग की बात कही गई। तथा युवा वर्ग तथा अगली पीढ़ी को नशा की चपेट में जाने से रोका जाए। लोगों से अपील किया गया कि adhik से अधिक संख्या में लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुरुपयोग से अवगत करवाया जा सकें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला ने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से आज का यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है ताकि इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए और लोगों को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमर प्रजापति, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चाल्स हेमब्रम,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी एव अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Tags
Awareness Programme
DC Office - Saraikela kharsawan
DRUGS
JHARKHAND
Marathon
Run for Drugs Free Jharkhand Marathon
Saraikela
Saraikela kharsawan