JHARKHAND TRAIN ACCIDENT: सरायकेला खरसावां जिला के पोटोबेड़ा के पास हुई रेल दुर्घटना के बाद पहुंचे सीएम के मंत्री और कहा विपदा की घड़ी में केंद्र सरकार के सहयोग के लिए राज्य सरकार खड़ी है, मृतक के परिजन को दो लाख व घायल को मिलेगा 50 हजार की सहायता


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: सीकेपी रेलवे प्रमंडल क्षेत्र में खरसांवा के पोटोबेड़ा  के पास तड़के सुबह हुई मुंबई-हावड़ा मेल अप ट्रेन  दुर्घटना के बाद घटनास्थल में झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक दशरथ गागराई भी पहुंचे एवं स्थिति का अवलोकन के बाद कहा कि रेलवे विपदा की घड़ी में (रेलवे) केंद्र सरकार के सहयोग के लिए राज्य सरकार खड़ी है।


मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह रेल दुर्घटना हुई परमपिता परमेश्वर की कृपा है बड़ी संख्या में लोग काल के गाल में नहीं समाएं। यह बाबा की असीम कृपा है। हम (मंत्री)पूरी सहयोग को तैयार है। डीएम साहब, एसपी साहब, पुलिस प्रशासन टीम सहयोग में लगी है। घायलों का सीकेपी में इलाज चल रहा है।


उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र चल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सत्र छोड़कर विपदा की घड़ी में आए हैं। झारखंड में दुखद घटना की घड़ी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


उन्होंने कहा कि मृतक परिजन को सहायता स्वरूप दो लाख तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। जो गंभीर रूप से घायल है उनको 50 हजार रुपया सहायता दी जाएगी। साथ ही साथ आवश्यक स्वास्थ्य सेवा में जो भी आवश्यक इलाज संबंधित जरूरत है उसको भी फुलफिल किया जाएगा। इधर राहत व बचाव कार्य में रेलवे कर्मी, पुलिस व प्रशासन जुटी हुई है। दुर्घटना में कुछ लोगों के मृत्यु  होने की खबर है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post