सरायकेला खरसांवा जिला के डीसी ने की वनधन विकास केंद्र एवं पीएम जनमन योजना की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभाकक्ष में वनधन विकास केंद्र तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना की कार्य प्रगति का समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त श्री शुक्ला ने वनधन विकास केंद्र का समीक्षा करते हुए योजना का सफल क्रियान्वयन हेतु बेहतर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने का निर्देश दिए।

उन्होंने डीपीएम, जेएसएलपीएस को कहा कि कुचाई में तसर की खेती में लोग इच्छा रखते हैं। इच्छुक लोगों को वन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान की गई है। उनके साथ बैठक कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना का भी बिंदुवार समीक्षा की। और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजना का भी पीएम जनमन योजना के लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिए। 

उन्होंने बैठक में यह भी निर्देश दिया कि आदिम जनजाति सामुदायिक क्षेत्र में सभी लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन विकास योजना, आवास योजना, रोजगार सृजन योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें। सभी टोला में सड़क, बिजली, मोबाइल टावर, सोलर स्ट्रीट लाइट की सुविधा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए। ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जो गैर सरकारी भवन में संचालित है का नया भवन निर्माण, आवश्यकता अनुसार बच्चों के लिए 50 बेडड हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का भी निर्देश दिए। सप्ताह में कम से कम दो दिन स्वास्थ्य जांच दल भेज कर महिला,पुरुष, बच्चे का स्वास्थ्य जांच करने का भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, जिला कल्याण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post