चाईबासा: सेल गुवा माईंस से इस बार 3 अधिकारियों को उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक पद पर प्रोन्नति दिया गया है। इस महाप्रबंधक की सूचि में सेल गुवा चिकित्सालय के वरीय चिकित्सक डॉ अशोक अमन को डिप्टी सीएमओ से प्रोन्नति कर एडिशनल सीएमओ बनाया गया है।
जो कि संभवत: जनवरी में गुवा चिकित्सालय का कार्यभार लेंगे। अन्य डीजीएम से जीएम के पद पर नवाजे गए अर्नव डे और वीके सिंह हैं। अतिरिक्त अन्य प्रोन्नत पदाधिकारियों में सेल गुवा के प्रकाश चंद्रा है। जिन्हें वित्त विभाग में एजीएम से डीजीएम बनाया गया है। इसके साथ ही सेल गुवा के प्रोन्नत अधिकारियों में चिकित्सक डॉ सरकार, आलोक कुमार, अविनाश, श्यामल और अमन कुमार है।