संवेदक और अभियंता की मिली भगत से योजना कार्य की राशि का बंदरबांट से इन्कार नहीं
मुख्य सड़क जगन्नाथपुर ईदगाह से भोतु होटल मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता
चाईबासा: जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा ग्रामीणों को पक्की सड़क देने का उद्देश्य से की गई अनुशंशा वाली सड़क निर्माण कार्य में भारी लूट किये जाने का ए मामला प्रकाश में आया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण का बिरोध किया जा रहा है।वही सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने की खबर है।
वहीं सड़क का निर्माण में प्राक्कलन के विपरित कार्य नहीं किया जा रहा है। संवेदक और अभियंता की मिली भगत से योजना कार्य की राशि का बंदरबांट से इन्कार नहीं। 3 ईंच जेएसबी डाल कर चार ईंच पीसीसी किया जा रहा है। विधायक के आंखों के सामने घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। बस्ती,मोहल्ला के लोग डीसी से करेंगें शिकायत।
कार्यपालक अभियंता सुभाष प्रसाद सिंह और कनीय अभियंता सत्पथी के खिलाफ जनता का आक्रोश चरम पर है। मुख्य सड़क ईदगाह से भोतु होटल मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
स्थानीय लोग डीसी और डीडीसी से मिलकर करेंगें जांच की मांग।
संवेदक को भुगतान नहीं करने की मांग किए जाने और अभियंताओं पर कारवाई करने की होगी मांग।