संत जेवियर बालक मध्य विद्यालय बासाहातु में सिनियर छात्र नें की जूनियर छात्र की पिटाई, परिजन नें की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष से जांच की मांग
चाईबासा: संत जेवियर बालक मध्य विद्यालय बासाहातु में प्रहलाद सिरका नामक छात्र को होस्टल के ही सिनियर छात्रों द्वारा डण्डे से पिटाई कर दी। लेकिन विद्यालय के प्रबंधन के द्वारा सिनियर छात्र पर कार्रवाई करने के बजाय प्रहलाद सिरका को ही यह कर होस्टल से निकाल दिया गया की प्रहलाद नें होस्टल छोड़ कर भाग रहा था इसे होस्टल से ले जाएं। इधर इस घटना को लेकर स्थानिय लोग एवं जनप्रतिनिधि व मुखिया काफी नाराज है। वहीं प्रहलाद के परिजन किरण पीगुंवा नें बाल कल्याण समिती पश्चिमी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष को शिकायत पत्र लिख कर मामले की जांच कराने की मांग की है और दोषियों पर कार्रवाई हो।
प्रहलाद सिरका का मां किरण पीगुंवा नें बताया की होस्टल से फौन आया कि आपका बच्चा होस्टल से भाग रहा था इसलिए आप जितना जल्दी हो सके होस्टल पहुंचें। जबकी मैं टाटा में काम करता हूं वहां से छुट्टी लेकर तुरंत चाईबासा पहूंची पर दुसरे दिन स्कुल पहूंच पाई। जब स्कुल पहूंची तो रविवार होने के कारण सिस्टर गिरणा चली गई उनसे नहीं मिल पाई। वार्डेन बदर का कहना था कि आप अपने बच्चे को ले जाईए मैं होस्टल में नहीं रखुंगा।हमने सामान तो नहीं लाई लेकिन पांच दिन की छुट्टी लेकर बच्चे को होस्टल से ले आया।
वहीं घर लाने के बाद बच्चे से भागने का कारण पुछी तो बताया की भैया सब मारपीट करतें है फिर अपना पीठ गंजी खोलकर दिखाया तो डण्डे से मारने का दाग देखी। इसी मामले को लेकर अध्यक्ष से शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई और मामले की जांच करने की मांग किया है ताकी भविष्य में और किसी बच्चे के साथ इस तरह घटना ना घटे।
Tags
Chaibasa
EDUCATIONAL
EDUCATIONAL VIOLATION
INVESTIGATION
JHARKHAND
PASCHIMI SINGHBHUM
STUDENT'S PROTEST