प्लस टू उच्च विद्यालय तांतनगर में झारखंड सरकार के उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत 1057 छात्राओं को किया गया साइकिल का वितरण
चाईबासा/संतोष वर्मा: बच्चों की पढ़ाई में झारखंड सरकार किसी भी प्रकार का आर्थिक परेशानी सामने आने नहीं देगी। यह बातें तांतनगर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तांतनगर में झारखंड सरकार के उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय निरल पूर्ति ने कहा।
विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार छात्राओं को कभी भी आर्थिक परेशानी के कारण शिक्षा से वंचित होने नहीं देगी। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार के द्वारा साइकिल, छात्रवृत्ति, ड्रेस, किताब समेत अन्य सामग्री निशुल्क दे रही है। जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहे, प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा में भी झारखंड सरकार सभी प्रकार के मदद दे रही है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए अब सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में भी गांव के बच्चे जाकर पढ़ाई कर सकते हैं । पढ़ाई का पूरा खर्च झारखंड सरकार उठाने को तैयार है। जिस प्रकार विद्यालयों में आज सुविधा दी जा रही है, उसी के तहत बच्चों को भी अपने पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि पहले छात्राओं को विद्यालय में उतनी सुविधा नहीं मिल रही थी, जितनी वर्तमान समय मिल रही है।
इसलिए अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि अपने बच्चों को हर हाल में विद्यालय तक पहुंचाने का काम करें। किसी भी हाल में बच्चे विद्यालय से दूर ना रहे। क्योंकि भविष्य का निर्माण बेहतर शिक्षा व्यवस्था से ही हो सकता है। हम लोग गरीब और सामान्य परिवार से आते हैं। इसलिए हमें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए एकमात्र हथियार शिक्षा का अपनाना होगा। शिक्षा के बिना आज के समय में हम बड़े शहरों, देश-विदेश से बराबरी नहीं कर सकते हैं। हमें दुनिया के साथ कदम ताल मिलाकर चलना है तो शिक्षा के रस्सी को मजबूती के साथ पड़कर आगे जाना होगा।
मझगांव विधानसभा में कोई बड़ा उद्योग, रेलवे लाइन, नेशनल हाईवे नहीं है जिससे हम विकास बहुत तेजी के साथ कर सकें। हमें मझगांव विधानसभा को शिक्षा का हब बनाना है। इसी के तहत हम आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए प्रखंडों में आवास विद्यालय खोला जा रहा है। मझगांव डिग्री कॉलेज का निर्माण किया गया। फार्मासिस्ट कॉलेज बनकर तैयार है। हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर भविष्य के लिए तैयार करना होगा। विद्यालय के छात्राओं से अनुरोध करता हूं कि आप मन लगाकर मेहनत के साथ पढ़े और उच्च शिक्षा हासिल करें। जहां भी मेरी जरूरत होगी हमेशा में शिक्षा के विकास के लिए आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। इस दौरान उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत 8वीं कक्षा के छात्रों को पांच क्लस्टर के 1057 साईकिल वितरण की गई।
मौके पर जिला परिषद सदस्य तांतनगर जवाहर बोयपाई, प्रमुख चांदमनी सिरका, उप प्रमुख मनमति पुरती,बीस सूत्री सदस्य सुखलाल सरदार, प्रधान अध्यापक रश्मि प्रभा केसरी, शिक्षक संजय कुमार गोप, निशा बिरुआ, सुनीता देवगम, वीरसेन रजक, वीरेंद्र नाथ सोय, देव प्रसाद दास, सुमन सिंह पूर्ति, शैलेंद्र कुमार यादव, जयपाल जामुदा रमेंद्र कुमार, शंकर कुमार, वंदना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।