चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार सदर चाईबासा अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बढ़ाईक के संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम त्योहार के निमित्त शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में त्योहार के दिन विधि व्यवस्था संधारण, जुलूस मार्ग व समय का निर्धारण आदि के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि त्योहार के दिन जुलूस मार्ग अंतर्गत सड़कों के गड्ढे को भरवाने हेतु नगर परिषद चाईबासा को तथा इसके अलावा जलापूर्ति, बिजली संचरण आदि के लिए संलग्न पदाधिकारी को संसूचित कर आवश्यक व्यवस्था बहाल की जाएगी। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी अपनी-अपनी बातों को रखा गया तथा सर्वसम्मति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में समस्त आयोजन कराने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं उपस्थित जनों के द्वारा जुलूस मार्ग का निरीक्षण भी किया गया।
उक्त बैठक में सदर थाना प्रभारी सहित शांति समिति सदस्य एवं प्रबुद्ध नागरिक गण राजकुमार सिंह, मोहम्मद आजम खान, गुरुमुख सिंह खोखर, संजय चौबे, आशीष कुमार सिंह, वकील खान, राजकुमार रजक, इरशाद मास्टर, जहांगीर आलम, कैलाश चंद्र खंडेलवाल, देवाशीष चटर्जी, शेख असरद आदि उपस्थित रहे।