जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें मंत्री इरफान अंसारी से किया शिष्टाचार भेंट, जलद हो सकता है मंत्री इरफान अंसारी का दौरा जगन्नाथपुर विधानसभा में
बीस करोड़ की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति इसी माह में दिए जाने की बात मंत्री ने विधायक से कही
चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का होगा कायाकल्प। सभी मुख्य सड़कों का विशेष मरम्मती का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। विधायक सोना राम सिंकु ने अपने पार्टी के विधायक और हेमन्त सोरेन सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री इरफ़ान अंसारी से मिलकर अपने छेत्र की सड़क निर्माण और पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा।
विधायक सोनाराम सिंकु ने मंत्री इरफान अंसारी को जानकारी देते हुए कहा कि विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा लापरवाही और उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है, जिसके कारण समय पर योजना की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल रही है और निविदा का निष्पादन समय पर नहीं किया जा रहा है। एक माह के अंदर सभी मुख्य जर्जर सड़क पर वा विशेष मरम्मती का कार्य विभाग द्वारा शुरू किए जाने की बात मंत्री ने विधायक से कही। इसी माह सबसे महत्त्वपूर्ण सड़क कोटगढ़ से जटिया और जटिया से जटिया मोड़ तक सड़क की निविदा प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। डांगुआपोसी से जामपानी सड़क का कार्य शीघ्र शुरू होगा। तोड़ंगहातु से मलूका स्टेशन भाया आईटीआई, भाया डिग्री कॉलेज होते हुए ब्लॉक रोड तक सड़क का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग बीस से अधिक मुख्य ग्रामीण सड़कों का कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम की तिथि शीघ्र घोषित किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। विधायक सूत्रो के अनुसार जल्द ही मंत्री इरफ़ान अंसारी का दौरा जगन्नाथपुर में होगा। बीस करोड़ की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति इसी माह में दिए जाने की बात मंत्री ने विधायक से कही। विधायक ने बताया कि ययातायत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बहुत जल्द सड़क निर्माण और पुल निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी।
मंत्री से मिलने से पहले विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु ने मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से रांची धुर्वा स्थित सरकारी आवास में जाकर जनाब इरफान अंसारी को पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक बधाई एवं स्वागत किए। साथ ही जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्या से अवगत कराए और आगामी विधान सभा चुनाव 2024 को लेकर वार्तालाप हुई।।