विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम को लेकर सरायकेला तैयार, जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा 11 से


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: विश्व जनसंख्या दिवस से सरायकेला खरसांवा जिला में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा शुरू होने जा रही है और इसको लेकर सरायकेला सदर अस्पताल में मुख्य कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस है। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से एक पखवाड़ा तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया की मुख्य कार्यक्रम सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में होगी। इस अवसर पर जागरूकता रैली भी होगी। अतिथियों द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, डीडीसी प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि के कर कमलों से कार्यक्रम का उद्घाटन होगा।

उन्होंने कहा कि "विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान।" यह विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है। कार्यक्रम में नव दंपति को नई पहल कीट मिलेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी की जुलाई महीना को डेंगू रोधी माह के रूप में भी मनाया जा रहा है। डेंगू से बचाव हेतु पहली जुलाई से स्वास्थ्य विभाग जागरूकता कार्यक्रम चला रखा है।

उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि 40 पुरुष नसबंदी की लक्ष्य है। जबकि 800 महिला बंधाकरण का लक्ष्य है। आईयुसीडी, पीपी आईयुसीडी सहित विभिन्न माध्यम से परिवार नियोजन के लक्ष्य का उन्होंने जिक्र किया। और कहा कि जिले के हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) में भी जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post