सृष्टि चाईबासा ने हर्षोल्लास के साथ मनाई कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती

किया रक्तदान शिविर का आयोजन के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम


चाईबासा: शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा शहर के युवा समाजसेवी रमेश खिरवाल उर्फ लड्डू खिरवाल के सहयोग से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती को मनाई। इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम सदर अस्पताल, चाईबासा स्थित ब्लड बैंक में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, तत्पश्चात शहर के युवा समाजसेवी रमेश खिरवाल उर्फ लड्डू खिरवाल के सहयोग से शहर के बरकंदाज टोली के बान टोला अखाड़ा में लगभग 70 बच्चों को चप्पल एवं 50 बुजुर्गों को छाता, साबुन एवं बिलचिंग पाउडर छिड़काव हेतु वितरण किया गया।


विदित हो कि प्रथम पाली में रक्तदान शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा राहुल देव बड़ाईक, पश्चिम सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा एवं शहर के युवा शेखर गुप्ता ने संयुक्त रूप से मुंशी प्रेमचंद जी के फोटो पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इस शिविर में 25 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।


मौके पर पश्चिम सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष अपना रक्तदान करते हुए कहा कि हम मनुष्य को रक्तदान के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए, क्योंकि ईश्वर के देन के अनुसार रक्त ही एक ऐसी व्यवस्था है जो हम मनुष्य को आपस में जोड़ती है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं लगातार अपना रक्त का दान करता आ रहा हूं, अब तक मैं 106 बार रक्तदान कर चुका हूं, और मैं अपने सभी युवा साथी से अपील करता हूं कि आप सभी आगे बढ़े, और अपना रक्तदान करें।


युवा साथी शेखर गुप्ता ने कहा कि मुझे रक्तदान करते हुए अपार खुशी हो रही है। मैं चाहता हूं कि मेरे जैसे और भी साथी इस तरह के पुनीत कार्य में आगे आए और लोगों को जान बचाने में अपना सहयोग दें, इसके साथ ही साथ अपने भी स्वस्थ रहें। दूसरी पाली में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा राहुल देव बड़ाईक पूज्य पिता सोहन बड़ाईक के साथ आदिवासी उरांव समाज संघ के क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संचु तिर्की ने संयुक्त रूप से मुंशी प्रेमचंद जी के फोटो पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर जागरूकता व चप्पल - छाता वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उपस्थित लोगों के बीच वर्तमान वर्षा से होने वाली बीमारी के साथ मच्छर के प्रकोप से बचने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही सोच से आने के बाद और खाना खाने से पहले किस तरह से हाथ धोना है, उस पर भी बसंत करवा के द्वारा विशेष रूप से चर्चा की गई।


मौके पर संबोधित करते हुए सोहन बड़ाईक ने कहा कि वर्तमान मौसम से हम हम सभी सचेत रहें, क्योंकि इस मौसम में अगर फसल अच्छी होती है तो, बीमारी भी बढ़ती है, क्योंकि इस मौसम में जल जमाव, अत्यधिक झाड़ियां का उत्पन्न होना बढ़ जाता है, जिससे मच्छर का प्रकोप होता है। जरूरत है कि हम सभी सावधानी बरते और मच्छर से बचे। मौके पर संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की ने कहा कि हमारा शरीर ही सबसे बड़ा अनमोल रत्न है, इसे बचाए रखना हम सबों की जिम्मेदारी है। मैं आज रमेश खिरवाल और सृष्टि चाईबासा को धन्यवाद देता हूं कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर हम लोगों को जागरुक कर रही है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सा संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता, कार्यालय सचिव बसंत करवा, अमन मछुआ, प्रेम मछुआ, अंगद साव, शंकर उजिया, बान टोला के मुखिया "ब्लडमेन" लालू कुजूर, राजेंद्र कच्छप, राजकमल, रोहित चमरू आदि की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post