कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान 2025 किसी उत्सव से कम नहीं


 कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान 2025 किसी उत्सव से कम नहीं ःविधायक सोनाराम सिंकु

जगन्नाथपुर में बुधवार को स्थानीय विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्ता रुढ़ दल सोनाराम सिंकु के अध्यक्षता में  जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी बैठक किया गया



santosh verma

Chaibasa : कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान 2025 किसी उत्सव से कम नहीं है । इस सांगठनिक उत्सव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उमंग और उत्साह चरम पर है। कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया के निमित्त कांग्रेस कार्यालय , जगन्नाथपुर में बुधवार को स्थानीय विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्ता रुढ़ दल सोनाराम सिंकु के नेतृत्व में प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु तथा नोवामुंडी प्रखण्ड मंजीत प्रधान के संयुक्त अध्यक्षता में  प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों का रायशुमारी बैठक किया गया ।



बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा व झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक क्रमशः पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू , सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा , महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस का संगठन कैसे मजबूत हो , समाज के अंतिम व्यक्ति के घर तक संगठन की पहुंचे कैसे बढ़े, इसी सोच के साथ संगठन में जान फूंकने की कवायद चल रही है।

डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि देश के तेजतर्रार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा उठाए जा रहे जन मुद्दों को सांगठनिक रणनीति से सफल बनाना है। प०सिंहभूम जिला स्तर पर कुशल नेतृत्व से ही संगठन को गति और आंदोलन को सफलता मिलेगी ।विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान 2025 सांगठनिक लोकतंत्र की मिसाल पेश कर रहा है।विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु ने कहा कि मजबूत संगठन और बेहतर नेतृत्व के चयन के लिए कांग्रेस के हर एक सिपाही की भूमिका महत्वपूर्ण है ।



इस रायशुमारी में कांग्रेस जनों का उत्साह - उनकी जिज्ञासा देखने लायक रही, बगैर किसी पक्षपात , बगैर निजी स्वार्थ और बगैर किसी द्वेष के जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है । सार्वजनिक रूप से पार्टी नेताओं से उनकी राय जानने की बात करें या बंद कमरे में उनके सुझाव को सुनने की कांग्रेस जनों का हर एक सुझाव कांग्रेस के लिए मूल्यवान है। 



गुंजन सिंह ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की आवाज को बुलंद करना एवं जन मुद्दों पर जारी संघर्ष को और तेज करना है, ये सबकुछ जमीनी संगठन के साथ दूरदर्शी सोच रखने वाले नेतृत्व के दम पर ही संभव है।बैठक का संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास और धन्यवाद ज्ञापन ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मायाधर बेहरा  ने किया । बैठक में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी ,पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज राजानी , जिप सदस्य जय प्रकाश महतो , जिला कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय , युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल , प्रखण्ड अध्यक्ष सीताराम गोप , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , केसीसी जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान , आरजीपीआर जिलाध्यक्ष रितेश तमसोय , जिला महासचिव आबिद हुसैन , आफताब आलम , जगन्नाथपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष विक्रम हेम्ब्रम , मकरध्वज सरदार , महासचिव जितेन्द्र पुरती , क्रांति तिरिया , रंजीत गागराई , रोशन पान , राजु हेम्ब्रम , रंजन गोप , सरफराज आलम , मेंजो पिंगुवा, साबित्री जेराई, लक्ष्मी केराई, दिव्या जेराई, जयश्री सिंकु, हेमवती सिंकु, सुकमाती पूर्ति, सामंती सुंडी, विजय नायक , मंडल अध्यक्ष मथुरा लागुरी , दिनेश प्रधान , नोवामुंडी प्रखण्ड उपाध्यक्ष जेना पुरती , सुरज चाम्पिया , महासचिव रुप सिंह लागुरी , बिजय गुप्ता, आशिष मोदक, राम विलास प्रजापति , दानिश हुसैन , बुधराम चातोम्बा , विर सिंह बोबोंगा , यशवीर चाम्पिया , मो.जावेद , मंडल अध्यक्ष मोरन सिंह केराई , बिपीन लागुरी , केकेसी जिला उपाध्यक्ष शाहरुख अली , अफताब आलम, मुजाहिद, इकबाल, रंजन गोप, विक्रम हेम्ब्रम, विश्वकर्मा दास , मामुर काश्मी , सनातनसिंकु , किशन सिंकु, सूरज मुखी, भादो टोप्पो, मायाधार बहरा, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post