प्राथमिक से प्लस 2 तक के शिक्षक संगठनों ने बिगत 2 वर्षों से शिक्षकों को भी राज्यकर्मी के समान एम ए सी पी का लाभ देने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा मांग पत्र

संग़ठन 20 जुलाई को राँची में जुटेंगे एवं कर्मचारी हितैषी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलने का समय निर्धारित करेंगे


चाईबासा: प्राथमिक से प्लस 2 तक के शिक्षक संगठनों ने बिगत 2 वर्षों से शिक्षकों को भी राज्यकर्मी के समान एम ए सी पी का लाभ हेतु अनेक प्लेटफार्म पर अपनी मांगों को रखते हुए 19 दिसम्बर 2023 को राज्यब्यापी धरना के माध्यम से सरकार की ध्यान आकृष्ट कराया। जनवरी24 से लेकर दुमका एवं बरहेट में छवि हेम्ब्रम के नेतृत्व में अपनी मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गई। 30 जून हुल क्रांति दिवस के दिन भी भोगनाडीह में तत्कालीन मुख्यमंत्री चम्पाइ सोरेन के हाथ में दी गई। हमेशा आस्वाशन दी गई परन्तु अभी तक हमें यह लाभ अप्राप्त है।


इसी कड़ी में पूरे राज्य से शिक्षकों ने ब्यक्तिगत पत्राचार भी मुख्यमंत्री के नाम किया। इसी कड़ी में दुमका के सांसद नलिन सोरेन एवं सुखदेव गोप पश्चिमी सिंहभूमि के शिक्षक के नेतृत्व में जगन्नाथपुर के बिधायक सोनाराम सिंकू ने भी मुख्यमंत्री को शिक्षकों को भी राज्यकर्मी के समान एम ए सी पी देने हेतु अनुशंसा की है। 13 फरवरी को विभागीय सचिव से एमएसीपी संघर्ष मोर्चा के बैनर तल्ले राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षक संगठन की सामूहिक वार्ता हुई थी।

सचिव महोदय ने आश्वाशन दिया था कि स्वतंत्र विभागीय मंत्री होने पर मैं प्रस्ताव भेजेंगे। विभागीय मंत्री हो जाने से हम शिक्षकों को उम्मीद जगी है। अतः आगे की रणनीति पर बिचार करने हेतु पुनः सभी संग़ठन 20 जुलाई को राँची में जुटेंगे एवं कर्मचारी हितैषी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलने का समय निर्धारित करेंगे। निवेदक, अमरनाथझा प्रदेश संयोजक, एम ए सी पी संघर्ष मोर्चा झारखण्ड।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post