चाईबासा: जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट),चैनपुर में जिले के पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय गैर आवासीय विद्यालय नेतृत्व उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन शिक्षकों ने सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण से आरंभ किया। शिक्षकों ने चार समूहों में बंटकर आपसी सहयोग से पेड़ों की व्यवस्था कर संस्थान के प्रांगण वृक्षारोपण किया। शिक्षकों ने संस्थान के साधन सेवी अनिल कुमार की अगुवाई में आम,लीची,अमरुद आदि फल देने वाले पौधे रोपे।
मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल मधुकर कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय परिसर में पौधरोपण अवश्य करें। ताकि अगली पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो।
इसके बाद शिक्षकों को अपने विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने को कहा गया। सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रिंसिपल के हाथों प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
मौके पर शिक्षकों ने प्रिंसिपल से आग्रह किया कि अगला कार्यशाला अनुमंडल स्तर हो,ताकि दूरी की वजह से शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं करना पड़े।
कार्यशाला में कृष्णा देवगम, संजय कुमार जारिका, दिव्या होरो, दिलीप कुमार महतो, कैलाश महतो, मालती सिंकू, सरानी तोपनो, जसिंता कंडुलना, बीरेंद्र आर्य, राधाकृष्ण बिरुवा, अखिलेश नाग, अंजली गागराई, मेनंती बिरुवा, संध्या ललिमा होरो, जैनेन्द्र कुमार बिरुवा, शत्रुघ्न पुरती, बसंत सिंकू, रामराय लागुरी,शबनम सुंडी आदि उपस्थित थे।साधन सेवी के रुप में अनिल कुमार और महिमा सांगा थे।