सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित उत्कलमणि गोपबंधु आदर्श टाउन हॉल में यूनाइटेड ट्रैक सिंगर सीनी द्वारा 4 अगस्त को मशहूर गायक किशोर कुमार का 95वीं जयंती मनाया जाएगा।
उक्त संस्था के संरक्षक अनिल सुरेन ने कहा कि तैयारी अंतिम चरण पर है।
संगीत प्रेमी, गायक, कलाकार द्वारा अमर गायक किशोर कुमार की कृतित्व को उनके जयंती में याद किया जाएगा। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके कृतित्व को याद रख सके। इसलिए यूनाइटेड ट्रैक सिंगर सीनी ने 4 अगस्त को "द मूड ऑफ़ किशोर कुमार" नाइट का आयोजन किया है।
कार्यक्रम का संकल्पना अभिकल्पित व प्रस्तुति राजेश सुरेन, राजकुमार पिंगुवा, भीम सिंह कुदादा द्वारा की गयी है। कार्यक्रम में गायक पंचू कुमार मुखी, रोशन लाल मलिक, अनिल सुरेन, विशाल मुखी, तुलसी कुंभकार, निराकार लोहार, प्रिया, महाश्वेता, स्वाति, रूबी जेना, दीपा कुमारी, प्रिति, एंकर मयंक सेकसेरिया, मुकेश कुमार पंडा शामिल हैं।
कार्यक्रम में संगीत प्रेमी मनमोहक गीत संगीत का रसास्वादन करेंगे।