चाईबासा: संघ के अध्यक्ष मनोज राउत तथा सचिव मंजीत बांनरा की अगुवाई में नये जिला शिक्षा अधीक्षक पश्चिमी सिहंभुम चाईबासा का जोरदार स्वागत किया गया। पिछले दिनों सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार हमारे जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक अजय तोपनो के स्थान पर नए जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार जी का स्थानांतरण किया गया है। नए जिला शिक्षा अधीक्षक ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। उसके उपरांत शनिवार को झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा उनका स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात नये अधीक्षक के द्वारा सभी शिक्षकों को और जोश खरोंश से शिक्षा व्यवस्था को आगे ले जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हमसब मिलकर कोशिश करेंगे कि हमारे जिले का शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो।
सभी शिक्षकों से उन्होंने कहा कि अच्छे से सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो उसके लिए विशेष प्रयास किया जाए। जिला का मैट्रिक इंटर आदि का परीक्षा परिणाम भी अवल दर्जे में हो। इसके लिए प्रयास करने की सलाह दी। साथ ही संघ के द्वारा निवर्त्तमान अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी मधुकर कुमार को भी विदाई दिया गया। क्योंकि उन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर बनाया गया है। साथ ही उनका कार्यकाल को याद किया गया। उनके कार्यकाल में बहुत अच्छे तरीके से सभी शिक्षकों का समय पर वेतन जारी किया गया तथा डाइट चैनपुर में प्रभारी रहते वहां पर पूरे जिले में विभिन्न तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत अच्छे से चलाया गया। इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया। साथ ही क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी संदीप कुमार को भी भव्य विदाई दी गई क्योंकि उन्हें भी जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर अन्य जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है।
आगे जिला शिक्षा अधीक्षक बनने पर बधाई दिया गया। साथ ही क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम को भी विदाई दिया गया और नए जिले शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा बनने पर उन्हें बधाई दी गई। कुल मिलाकर तीनों पदाधिकारी प्रोनोति लेकर दूसरे जिले में जा रहे हैं तो उन्हें उनके सुंदर कार्यकाल के लिए बधाई दिया गया तथा फिर से यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी या अधीक्षक बनकर पुन: अपने जिले में आने के लिए आग्रह किया गया।
संघ कि ओर से मिडिया प्रभारी मानोष गोराई साथ मे सिदियु दोंगो, चंदन मिश्रा, विकास कुमार ठाकुर, अजय कुमार महतो, संजय कुमार देवगम, सुनील हसदा, अभीतेश कुमार, विनोद कुमार ओझा , मोहम्मद आरिफ, विनय कुमार महतो आदि सारे शिक्षक मौजूद थे।
Tags
Chaibasa
EDUCATIONAL
JHARKHAND
Jharkhand State Secondary Teachers Association
PASCHIMI SINGHBHUM