जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें जगन्नाथपुर अनुमंडल को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने के लिए सरकार से की मांग

बिधानसभा में उठाया सवाल कहा 15 वर्ष बित गये लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल को पुर्ण रूप से अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया गया



चाईबासा/संतोष वर्मा: झारखंड विधानसभा में चल रहे मानसुन सत्र के अंतिम दिन जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु एक बार बिधानसभा के पटल पर गर्जे और बिधानसभा में शुन्यकाल के दौरान आवाज उठाते हुए जगन्नाथपुर अनुमंडल को पूर्ण रूप से जगन्नाथपुर अनुमंडल का दर्जा देने की मांग सरकार से किया गया।


सदन में आवाज उठाते हुए विधायक सोनाराम सिंकु नें कहा की पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर अनुमण्डल कार्यालय वर्ष 2009 से संचालित है, लगभग 15 वर्ष बीत चुका है परन्तु जगन्नाथपुर अनुमण्डल को अभी तक पूर्ण अनुमण्डल का दर्जा प्राप्त नही है। इसके अन्तर्गत चार (4) प्रखण्ड है जो जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी, मंझगाँव एवं कुमारखूँगी साथ ही आठ (8) थाना है जो जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी, जेटेया, गुवा, किरीबुरु, बड़ाजामदा, मंझगाँव एवं कुमारखूँगी है ये सभी जिला मुख्यालय एवं जिला न्यायालय से लगभग 80-100 कि०मी० दूर में अवस्थित है।

अतः जगन्नाथपुर अनुमण्डल को पूर्ण अनुमण्डल का दर्जा प्राप्त हो, अनुमण्डल न्यायायिक दण्डाधिकारी का न्यायालय, अनुमण्डल परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बैठने हेतु एशोशियशन भवन का निर्माण का सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूँ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post