जगन्नाथपुर विधायक सोना राम सिंकु ने अपने छेत्र की लघु सिंचाई योजना की स्वीकृति देने की मांग विभागीय मंत्री चंपई सोरेन से की

जल संसाधन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने विधायक सोना राम सिंकु के अनुशंसित योजनाओं की स्वीकृति का आश्वासन दिया

विधायक ने कृषि क्षेत्र में किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं को कराने की कोशिश में लगे हैं


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधायक सोना राम सिंकु अपने विधानसभा क्षेत्र के मध्यम लघु सिंचाई परियोजना के अंतर्गत लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा के अधीन तालाब/बांध का जीर्णोधार/निर्माण कराने की अनुशंसा जल संसाधन विभागीय मंत्री चंपई सोरेन से की है। विधायक श्री सिकु ने जगन्नाथपुर प्रखंड में पांच सिंचाई परियोजना, नोआमुंडी प्रखंड में पांच सिंचाई योजना और मनोहरपुर, आनन्दपुर प्रखंड में चार मध्यम लघु सिंचाई योजना की अनुशंसा किए हैं। विधायक अपने छेत्र के सभी पुराने लघु सिंचाई परियोजना की जीर्णोधार करा कर कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।

विधायक सोना राम सिकु ने मंत्री चंपई सोरेन से विधानसभा के अन्तिम दिन सत्र के आखरी दिन मंत्री कक्ष में मिलकर अनुशंसित योजनाओं का कार्य शीघ्र कराने की मांग रखें हैं। मंत्री चंपई सोरेन ने इसी वर्ष योजना की स्वीकृति देने की बात कही। विधायक सोना राम ने अपने छेत्र की लघु सिंचाई योजना की स्वीकृति देने की मांग विभागीय मंत्री चंपई सोरेन से किया है।

जल संसाधन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने विधायक सोना राम सिंकु के अनुशंसित योजनाओं की स्वीकृति का आश्वासन भी दिया है, वहीं विधायक ने कृषि क्षेत्र में किसानों को पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं को कराने की कोशिश में लगे हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post