चाईबासा/संतोष वर्मा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘घंटा बजाओ सरकार जगाओ’ कार्यक्रम के तहत बड़ा जामदा में ऐतिहासिक आमसभा का आयोजन किया। भारी बारिश के बावजूद, कार्यक्रम की शुरुआत से ही मंच से भाषण जारी रहा और उपस्थित लोगों का हौसला भी कम नहीं हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बरसों से बंद पड़े आयरन ओर माइंस को पुनः चालू करवाने को लेकर लोगों को जागरूक करना था। इस सिलसिले में 22 अगस्त से लगातार रैलियां और नुक्कड़ सभाएं की गईं। आज 28 अगस्त आमसभा आयोजित की गई जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बंद पड़े माइंस को चालू करने की मांग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। उनका कहना था कि माइंस चालू होने से क्षेत्र में रोजगार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और लोगों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।
भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के मुद्दे पर बोलते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा, "झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) 1980 से जल, जंगल, जमीन के नाम पर आंदोलन कर यहां के लोगों को ठगने का काम कर रही है। झारखंड अलग राज्य का आंदोलन भले ही JMM ने लड़ा, लेकिन असली अधिकार देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की स्थापना के बाद किया।" गुवा के शहीदों के परिवार को आज तक वनपट्टा हेमंत सरकार नहीं दिया है और शहीदों का अपमान किया है।जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा, "हेमंत सरकार के दिन अब पूरे हो चुके हैं। इस सरकार ने केवल गरीबों को ठगने का काम किया है। यह सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है और इसे सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा।"
प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा केवल जल और जंगल की बात करती है, लेकिन जब आदिवासियों के अधिकार देने की बात आती है, तो सरकार पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा कि बंद पड़े माइंस के कारण आदिवासी और मूलवासी समाज का अस्तित्व संकट में है। विभिन्न मंच से मुख्यमंत्री से बंद पड़े माइंस को खुलवाने की मांग करने के बावजूद यहां के लोगों की चिंता मुख्यमंत्री जी को नहीं है।
कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी शैलेंद्र सिंह, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और अन्य प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया और हेमंत सरकार के खिलाफ जनता की आवाज को जोरदार तरीके से उठाया।
Tags
BJP
Chaibasa
CM Hemant Soren
EX. MP Geeta Koda
Former CM Madhu Koda
JHARKHAND
MEETING
PASCHIMI SINGHBHUM
Political
Politics
VILLAGERS ISSUE