जगन्नाथपुर विधायक सोना सिंकु नें पाचवें दिन बिधानसभा कुपोषित बच्चों को रोज अण्डे देने के लिए आवाज उठाया

कहा पाँच वर्ष से कम उम्र के 62 प्रतिशत बच्चे कुपोषित है, राज्य एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के व्यापक कुपोषण को समाप्त करने के लिए राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रो में प्रतिदिन अण्डा देने 


चाईबासा: जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें गुरूवार को झारखंड विधानसभा में चल रहे मानसुन सत्र के शुन्यकाल में पाचवें दिन विधानसभा के सदन में सरकार से मांग किया की राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रो में प्रतिदिन अण्डा  देने की बात कहे। कहा पाँच वर्ष से कम उम्र के 62 प्रतिशत बच्चे कुपोषित है, राज्य एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के व्यापक कुपोषण को समाप्त करने के लिए राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रो में प्रतिदिन अण्डा देने व मानसिक विकास के लिए एक बेहतरीन खाद्य पदार्थ है।


पश्चिमी सिंहभूम जिला में 2019-21 के सरकारी आकड़ो (NFHS-5) के अनुसार पाँच वर्ष से कम उम्र के 62 प्रतिशत बच्चे कुपोषित है। राज्य एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के व्यापक कुपोषण को समाप्त करने के लिए राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रो में प्रतिदिन अण्डा देने से बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए एक बेहतरीन खाद्य पदार्थ है।


इसमें विटामिन सी के अलावा अन्य अधिकांश आवश्यक पोशक तत्व है बच्चों की उपस्थिति भी सुधरेगी। अतः राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिदिन 3-6 वर्ष उम्र के बच्चों को अंण्डा देने हेतु सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूँ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post