कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय, जगन्नाथपुर में हुई कार्यकर्ताओं संघ बैठक

कहा कि अगस्त प्रथम सप्ताह से सभी विधानसभा क्षेत्रों में, चुनावी यात्रा, जनसंवाद/जनसभा कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर कार्यक्रम प्रास्ताविक किया गया 



चाईबासा: शुक्रवार को  कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय, जगन्नाथपुर में प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु की अध्यक्षता एवं प्रखंड पर्यवेक्षक आफताब आलम की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु ने कहा कि अगस्त प्रथम सप्ताह से सभी विधानसभा क्षेत्रों में, चुनावी यात्रा, जनसंवाद/जनसभा कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर कार्यक्रम प्रास्ताविक किया गया है। इसलिए बूथ, पंचायत एवं प्रखंड स्तर के समस्त कांग्रेसियों को अब तैयार रहने की जरुरत है। और पिछला लोकसभा चुनाव में जिस तरह एकता का परिचय दिया अब उससे भी ज्यादा मजबूती से संगठित होकर विधानसभा चुनाव का तैयारी में लग जाना है।


साथ ही गठबंधन सरकार के द्वारा 'माइयां सम्मान योजना 'जो 03 अगस्त से 10' अगस्त तक पंचायतों में चलाया जा रहा है उसमें जगन्नाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायत के कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष अपने कमिटी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के 21 से 49 वर्ष तक के महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ते हुए लाभ पहुंचाना है एवं गठबंधन सरकार द्वारा संचालित अन्य लाभान्वित योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में भी बताना है।

बैठक में प्रखण्ड उपाध्यक्ष विक्रम हेंब्रम, वरिष्ट कांग्रेसी शैलेंद्र हेस्सा, बबलू गोप, हरिश पूर्ति, रंजीत गागराई, राजु हेंब्रम, सरफराज आलम आदि ने संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से सुखलाल बोबोंगा, शाहरुख अली, संतोष नाग, हरीश पान, बबलू गोप, ज्योतिन सिंकु, जामदार लगुरी, किंग्सन सिंकू, सनातन सिंकु, सुरज मुखी, राजा, रोशन पान, सरफराज आलम ,निलेश कुमार सिंकु, आनन्द सिंकु, मिथुन गोप आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post