SARAIKELA BREAKING: JSSC CGL Student Arrested: आर्का जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में नेक बैंड ब्लूटूथ हेडफोन के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी गिरफ्तार


सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आर्का जैन विश्वविद्यालय में आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में नेक बैंड ब्लूटूथ हेडफोन के साथ पकड़ाया अभ्यर्थी किया गया गिरफ्तार।

रविवार 22 सितंबर को मिली जानकारी के अनुसार आर का जैन विश्वविद्यालय में आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में परीक्षा देने आया एक अभ्यर्थी को इनविजीलेटर द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

बताया गया कि अभ्यर्थी अपने गले में नेक बैंड ब्लूटूथ हेडफोन लगाए हुए था। इसके बाद निर्धारित पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई एवं उक्त अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार हुए अभ्यर्थी का नाम नीतीश कुमार बताया गया है जो सिमडेगा का रहने वाला है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post