सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग कमेटी की बैठक से पहले सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय परिसदन में हुई, जिसमें पार्टी के उम्मीदवार को लेकर मंथन हुई।
बैठक के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष अम्बुज पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों का नाम प्रखंड से अनुशंसा होकर जिला को प्राप्त हुआ। उन आवेदनों पर प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक रामाश्रय प्रसाद के साथ चर्चा हुआ। उन्होंने कहा कि आवेदनों पर गहन चर्चा करके जिला कांग्रेस कमेटी अपनी अनुशंसा के साथ मंतव्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जो अच्छा काम करते हैं, जिला कांग्रेस कमेटी उनको बधाई देता है।
दो नए घटनाक्रम यह है कि पार्टी के सरायकेला के नगर अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष क्रमश: सम्यरंजन रथ, राहुल मोदी को निष्क्रियता के कारण पार्टी के किसी बैठक में भाग नहीं लेने के कारण पद मुक्त कर दिया गया है।
बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव छोटेराय किस्कु, सुरेश कुमार धारी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, गंभीर सिंह, राज बागची सहित संबंधित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

