चाईबासा: सदर विधायक सह मंत्री दीपक बिरूवा का सदर प्रखंड के आधा दर्जन भर गांव के ग्रामीण सिंगिंजारी में आमसभा कर पुतला दहन किया है। आमसभा मे ग्रामीण मुंडाओं ने संयुक्त अध्यक्षता कर विधायक द्वारा की गई आश्वासन का समिक्षा किया। जिसके बाद एक-एक कर उनका कमियां व धोका को ग्रामीणों ने गिनना शुरू किया। जिसमे मुख्य रूप से जिला मुख्यालय आने वाली कीचड़नुमा सड़क रहा। पिछले पाँच वर्षो से ग्रामीणों नें कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ के कार्यों से नाखुश होकर पुतला जलाने का निर्णय लिया।
ग्रामीण मे इतना आक्रोश है कि इस बार का चुनाव मे क्षेत्र मे भी नही घुसने देने का चर्चा किया।मंत्री एक तरफ गुवा मे शहीदों को नमन दे रही है वहीं दुसरा तरफ उनका पुतला दहन उनके विधानसभा क्षेत्र मे होना चिंता का विषय बना दिया है। 8 सितम्बर को जहाँ गुवा गोलिकांड के दिन शहीदों को याद किया जा रहा है वहीं एक ओर मंत्री के कार्यों से नाराज सदर प्रखंड के सिंगिंजारी में ग्रामीणे मंत्री दीपक बिरुआ का पुतला दहन किया और इस बार विधानसभा में वोट न देने की भी बात उठी थी लेकिन बाद मे विधायक को ही क्षेत्र मे नही घुसने देने का बात हुई।
![]() |
फोटोः आमसभा कर मंत्री दीपक बिरूवा का पुतला दहन करते ग्रामीण |
दर्असल 3 सितम्बर को मंगला हाट के दिन पर अंजीडबेड़ा से सिंगिंजारी के बीच सड़क काफी खराब होनें से बस एवं अन्य गाड़ियां फंस गई थी और कई यात्रियों को वहाँ से बिना हाट किये ही घर वापस पैदल ही लौटना पड़ा। जो कई लोगों के परिवार मे आर्थिक एवं खाद्य सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ा। यही नहीं इस रास्ते का अवगमन थोड़ी बारिश पर भी बंद हो जाती है। जिससे शिक्षा, स्वस्थ जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी कई ग्रामीणों को वंचित होना पड़ रहा है।
सरिता तुबिड ने कही कि उनकी जब गर्भवती हुई थी प्रसाव के समर गाडी फंसने के कारण दो घंटे तक रूका रहा और रास्ते मे ही शिशु को जन्म दिया इस तरह दो महिलाओं ने आपबीती सुनाई। उसके बाद मुंडाओं ने कहा कि यह समस्या कई वर्षो से चलते आ रहा है और प्रत्येक चुनाव के पहले विधायक द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा है और हमलोग वोट देते आए लेकिन चुनाव के बाद चार साल तक गायब होने की बात आमसभा मे उभर कर आयी है।
तत्पश्चात ग्रामीणों मे इतनी आक्रोश थी कि दीपक बिरूवा का पुतला बनाकर सभा के बीच मे ही कुछ माहिलाओं ने दीपक बिरूवा मुर्दाबाद का नारा लगाये हुए चप्पल व डंडे से पीटने लगा। सभा अंतिम मे दीपक बिरूवा मुर्दाबाद का जोर-शोर से नारा लगाते व पुतला को जलते हुए भी पीटाई शुरू की। निर्णय- आमसभा मे कीचड़नुमा सड़क को दो दिनों के अंदर मरम्मती कर आवागमन लायक बनाने, नहीं बनाने पर उनके आवास मे धरना-प्रदर्शन कर आवास के सामने ही इस कीचड़ को डालने और इसके लिए जिला के उपायुक्त को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इसके लिए कमिटी बनाई गई।
आमसभा मे विभिन्न गांव सिंगीजारी, जोजोहातु, अंजेडबेड़ा, पटाः तारोब, माईलपी, आदि गांव के मुंडा सहित प्यारेलाल तामसोय, लंकेश्वर सुंडी, जॉर्ज तुबिड, आनंद बहांदा, सिदेश्वर बोयपाई, कृष्णा बनसिंह, हारिश तामसोय, तुराम तामसोय, प्रदान तामसोय, सारिता तुबिड, सिकन्दर गागराई, राऊतू बानसिंह विजय सिंह तामसोय सहित सैकड़ो ग्रामीणे उपस्थित थे।
Tags
Chaibasa
JHARKHAND
Minister Deepak Biruwa
MLA Deepak Biruwa
PASCHIMI SINGHBHUM
Putla Dahan
VILLAGERS ISSUE