दीपक बिरूआ एक बार फिर से चौथी बार विधायक बनने के लिए आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

हेमंत सोरेन को दीपक पर भरोसा है, कोल्हान में चम्पाई सोरेन का विकल्प दीपक को ही माना जा रहा है


चाईबासा/संतोष वर्मा: दीपक बिरूआ एक बार फिर से चौथी बार विधायक बनने के लिए आज विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. दीपक बिरूआ ने अपने जीवन के लंबे समय तक राजनीतिक जीवन में उजाला करने के लिए दीपक की तरह जलते हुए रौशनी फैलाने का काम किए हैं. छात्र राजनीतिक से जीवन शुरू कर अपने आपको एक सफल नेता बनाने में त्याग, और आन्दोलन की बड़ी भूमिका रही है.


लम्बे समय तक राजनीतिक में असफल रहे, लेकिन सफ़लता पाने के लिए हमेशा संघर्ष करते नजर आये. आजसू के अलग राज्य की लडाई लड़ते समय में भी अपने लोगों के द्वारा टांग खींचने का काम किया गया, लेकिन अपने धर्य को बनाये रखते हुए आगे बढ़ते हुए अपना राजनीतिक सफर को मंजिल तक पहुंचाने का काम किए हैं. आज कोल्हान में सबसे कद्दावर नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं.

पुरे कोल्हान में चाईबासा विधानसभा चुनाव को एक ओपचारिक्ता भर माना जा रहा है. सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से दीपक बिरूआ सबसे पचास हजार से अधिक अधिक वोट से भाजपा गीता कोड़ा को पीछे रखा था. सूत्रों के अनुसार इस बार भी यही स्थिति रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. आज हेमंत सोरेन को दीपक पर भरोसा है, कोल्हान में चम्पाई सोरेन का विकल्प दीपक को ही माना जा रहा है.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post