चाईबासा: जिला प्रशासन ने मनाई महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, सदर एसडीएम संदीप अनुराग टोपनो, नजारत उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार, सदर एसडीपीओ राहुल देव बढ़ाईक, नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषनी मुर्मू, सीआरपीएफ के पदाधिकारी व जवान सहित अन्य की मौजूदगी में चाईबासा स्थित गांधी मैदान के परिसर में बापू की प्रतिमा व शास्त्री जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।



समारोह के क्रम में मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सदर अंचलाधिकारी, नगर परिषद कर्मी सहित उपस्थित स्कूली बच्चों के द्वारा समाज में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने एवं अपने घर तथा आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता को बहाल रखने, साथ ही आस-पास के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का शपथ लिया गया।





इस अवसर पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के समापन समारोह के दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी के कर-कमलों द्वारा नगरपरिषद-चाईबासा अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मियों एवं जल सहिया को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post