Under-19 team hockey competition: हॉकी प्रतियोगिता का विजेता बनी अंडर-19 की टीम

-आनंदपुर के टेन्ड्राउली हॉकी मैदान को विकसित करेंगे: सांसद जोबा माझी


चाईबासा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर आनंदपुर स्थित टेन्ड्राउली हॉकी मैदान में एससीएफसी टेन्ड्राउली के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अंडर-19 सन रॉक्सी ओडिसा की जीत लिया। फाइनल मुकाबले में अंडर-19 की टीम ने राजगांगपुर की टीम को 1-0 से पराजित किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी के हाथों 70 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं उप विजेता राजगांगपुर टीम को 50 हजार दिया गया।


हॉकी प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा सिंहभूम के सुदूर गांवों में हॉकी सबसे प्रिय खेल हैं। उन्होंने टेन्ड्राउली मैदान को विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा पूर्व में अपने विधायक निधि से मैदान को बेहतर बनाने का कार्य किया गया था। लेकिन अब इस मैदान को और सुसज्जित बनाया जाएगा, ताकि यहां के प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिल सके।

उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की तरह जीवन में अनुशासन बनाये रखने की अपील की। प्रतियोगिता में तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी अतिथियों के हाथों नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर हॉकी पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष वीर सिंह मुंडा, रोबोकेरा की मुखिया नयमन बुढ़, मुखिया रोशनी खाखा, लीपी मुंडा, सुमन मुंडू, जीरन सिंकू, पादरी राजेन एक्का, पादरी आर केरकेट्टा, संजीव गंताइत समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post