नवागांव पंचायत के गुड़ा गांव में 5 दुकानों का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा द्वारा किया गया


चाईबासा: नवागांव पंचायत के गुड़ा गांव में 5 दुकानों का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा द्वारा किया गया। जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि यह मेरे द्वारा तीन साल का कार्यकाल में पहला शिलान्यास है और मुझे खुशी है कि मैंने गुड़ा गांव के जनता को यह लाभ पहुंचाया। 


मैने अबतक हाकू ईयाम डैम, गुमडा नदी में डैम और सिंचाई सुविधा के लिए योजना डाला है जो प्रक्रिया में है अगर झींकपानी प्रखंड को सालो भर सिंचाई सुविधा कराने में सफल होते हैं तो अपने आपको राजनीति करने का सबसे ज्यादा खुशी महसूस होगा क्योंकि बिकास का पहला शुरुवात किसानो से ही शुरु होता है।

आजतक जितने भी विधायक सांसद बने अगर अपने फंड से सिंचाई सुविधा हो या बाजार बिकास के लिए दुकानों का सुविधा उपलब्ध कराते तो कोल्हान का बिकास का नजारा ही अलग होता।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post