भाजपा की सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को कर्ज में डूबाया, झामुमो की सरकार बकाया बिजली बिल माफ कराया: मंत्री

मंत्री दीपक बिरुवा ने टोंटो प्रखंड के रामपोसी में किया ट्रांसफार्मर का लोकार्पण, ग्रामीणों में खुशी


चाईबासा: टोंटो प्रखंड अंतर्गत नीमडीह पंचायत के रामपोसी में शुक्रवार को ट्रांसफार्मर का लोकार्पण माननीय मंत्री दीपक बिरुवा ने किया। माननीय मंत्री जी ने विधिवत्त पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। अब फिर से गांव बिजली की रोशनी से जगमग हो उठी। चूंकि में पिछले एक महीने से रामपोसी में ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था। जिसके कारण गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे। गांव में पुन: बिजली आने से लोगों में काफी हर्ष का माहौल बना रहा। गांव में लगे ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी गांव के लोगों ने मंत्री जी को दी थी।


इसके बाद मंत्री जी ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। वही मंत्री ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या को सुना। उन्होंने सामूहिकता को प्राथमिकता देते हुए समस्याओं का समाधान करने की बात कही। इस दौरान मंत्री जी ने संबंधित पदाधिकारी को फोन कर कई समस्याओं का समाधान कराया। मंत्री जी ने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी बिजली का सही उपयोग करने की बात कही।


मंत्री जी ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं। वे समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्काल पहल करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि बिजली हमारे जीवन की मूल आवश्यकता बन चुकी है। इसके बिना जीना बहुत कठिन है। उन्होंने बिजली बिल से संबंधित कहा कि बीपीएल के तहत जोड़े गए बिजली उपभोक्ताओं को भाजपा की सरकार ने 110 रुपए प्रति यूनिट की दर लागू कर कर्ज में डूबा दिया। इससे कई लोगों पर एफआईआर होने की नौबत आ गई थी।


लेकिन हमारी सरकार ने इस पर समीक्षा करते हुए उन्हें 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया। साथ ही अब उनके बकाया बिजली बिल को भी माफ कर दिया। वहीं मंत्री जी ने हेमंत सोरेन सरकार की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। इसके पहले ग्रामीणों में नाचते गाते माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। ग्रामीणों ने मंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया। 
मौके पर जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, पूर्व प्रखंड प्रमुख मंगल तुबिद, ग्रामीण मुंडा सुरा सुंडी, सोना सुंडी, सुरेश चंद्र बारी, पायकीराय सुंडी, डोबरो सुंडी, लोपो सुंडी, सामु बारी समेत काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post