बाल संरक्षण आयोग की पहल पर बाल विवाह के विरुद्ध अभियान
टी एस एफ मल्टी स्किल सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चाईबासा/संतोष वर्मा: झारखंड राज बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत और राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए टी एस एफ के द्वारा संचालित मल्टी स्किल सेंटर चाईबासा में अध्ययनरत युवाओं को बाल विवाह न करने और ना कराने के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही उन्हें इसके विरुद्ध आवश्यक पहल करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने बताया कि बाल विवाह हमारे समाज में एक अभिशाप की तरह है जिसके कारण बच्चों के सर्वांगीण विकास पर गहरा असर पड़ता है इसे रोकना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है, आयोग ऐसे मामले को बहुत गंभीरता से लेता है तथा यह अपराध की श्रेणी में भी आते हैं, बाल आयोग बाल विवाह के पूर्ण रोकथाम के लिए संकल्पित और प्रतिबद्ध है, हम ऐसे माध्यमों से लोगों को जागरुक कर बाल विवाह से होने वाली हानियों के बारे में सचेत कर रहे हैं और उसे रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिसमें सभी की सहभागिता की आवश्यकता है।
इस मौके पर संत जेवियर्स बालक विद्यालय के प्रधानाध्यापक यूजीन एक्का, शिक्षक शेखर, जेवियर देवगम, टाटा स्टील फाउंडेशन के शंखनील बसु, मयंक और अन्य लोग भी उपस्थित थे।