चाईबासा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया PLFI एरिया कमांडर लंबू


चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल के द्वारा निरंतर चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान से पुलिस को सफलताएं मिल रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस की विशेष गठित टीम के साथ मुठभेड़ पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में मारा गया है. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में पीएलएफआई के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ में पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू मारा गया है. पुलिस अपनी अग्रतर कार्यवाई करने में जुट गई है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post