सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: झारखंड विधानसभा चुनाव में सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चंपाई सोरेन के जीत के बाद उत्साहित भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने सरायकेला स्थित जिला भाजपा कार्यालय में की प्रेस कांफ्रेंस और कहा कि 29 नवंबर को कांड्रा से आदित्यपुर तक निकलेगा आभार यात्रा।
उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, खासकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई जी को,इसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन रहे हैं, तो आशा करते हैं कि जनता से जो वादे किए, सारे वादे पूरा करेंगे। हर महीना उनको याद दिलाते रहेंगे।
मौके में भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने कहा कि हेमंत, सरकार की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं दी और कहा कि अब जनता से किए वादे पूरा करें। वादे पूरा नहीं किए तो मुद्दा उठाएंगे।