Hemant 4.0: हेमंत 4.0 सरकार : झारखंड के 14वें CM बने हेमंत सोरेन




डेस्क रांची/संतोष वर्मा: राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें CM के रूप में शपथ ले ली है। यह चौथी बार है, जब उन्‍होंने राज्‍य की सत्ता की बागडोर संभाली है। राज्‍यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्‍हें राज्‍य के CM के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ हेमंत 4.0 सरकार का कार्यकाल शुरू हो गया है।

समारोह में राहुल, खरगे, ममता समेत कई गणमान्‍य शामिल हुए

शपथ ग्रहण समरोह में इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेताओं के अलावा गैर भाजपा शासित राज्‍यों ने कई CM ने भी शिरकत की। इनमें मुख्‍य रूप से हेमंत सोरेन के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस सांसद रा‍हुल गांधी, कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और NCP (शरद पवार) गुट के मुखिया शरद पवार, पश्चिम बंगाल की CM सह TMC प्रमुख ममता बनर्जी, कर्नाटक के CM एमके स्‍टालिन, कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार, पंजाब के CM भगवंत मान, बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सह RJD के कार्यकारी अध्‍यक्ष तेजस्‍वी प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के मुखिया सह UP के पूर्व डिप्‍टी CM अखिलेश यादव, तेलंगाना के डिप्टी CM मल्लू भट्टी विक्रमार्क, दिल्‍ली के पूर्व CM सह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, CPI (M)(L) के जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पूर्व प्रभारी सह विधानसभा चुनाव कोर्डिनेटर बीके हरिप्रसाद, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव, आप नेता सह राज्‍यसभा सांसद राघव चड्डा आदि गणमान्‍य नेता शामिल हुए।

झारखंड में पहली बार किसी सरकार को लगातार दूसरी बार मौका

झारखंड के 24 साल के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। वहीं, हेमंत सोरेन झारखंड के पहले ऐसे CM हैं, जिन्‍हें चौथी बार राज्‍य की बागडोर संभालने का मौका मिला है। इससे पहले अर्जुन मुंडा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन तीन-तीन बार राज्‍य के CM पद को सुसोभित कर चुके हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post